1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डॉक्टर एक लेकिन 65 जगह लगी डिग्री, 26 जिलों में अवैध चला रहे हॉस्पिटल और लैब

डॉक्टर एक लेकिन 65 जगह लगी डिग्री, 26 जिलों में अवैध चला रहे हॉस्पिटल और लैब

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव की मानें तो मेडिकल इंस्टीट्यूट 2023-24 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन में 15 डॉक्टरों का फर्जीवाड़ा मिला था।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
डॉक्टर एक लेकिन 65 जगह लगी डिग्री, 26 जिलों में अवैध चला रहे हॉस्पिटल और लैब

एक डॉक्टर के फर्जीवाड़े की ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। जिसके नाम से प्रदेश भर के 26 जिलों में 65 हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि इतने पर भी इस डॉक्टर का मन नहीं भर रहा। पिछले महीने इस डॉक्टर ने एक और पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए अपनी डिग्री लगाई।

इस डॉक्टर का डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय है। इसकी योग्यता एमडी पैथोलॉजिस्ट है। रिकॉर्ड के अनुसार इस डॉक्टर का पता ज्योति नगर एत्मादपुर शाहदरा है। प्रदेश भर में अपनी डिग्री से यह डॉक्टर हॉस्पिटल और पैथोलॉजी संचालित करता है। इसके बाद भी पिछले महीने इसने अपनी डिग्री पर एक और पैथोलॉजी खोलने के लिए आवेदन किया।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव की मानें तो मेडिकल इंस्टीट्यूट 2023-24 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन में 15 डॉक्टरों का फर्जीवाड़ा मिला था। जिनके नाम पर सूबे में 449 हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर और क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। जिसमें डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय के सबसे ज्यादा 65 इंस्टिट्यूट सामने आए हैं। इसके बाद भी उन्होंने पिछले महीने अपनी डिग्री से ट्रांस यमुना कॉलोनी में दिव्या पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए आवेदन किया।

सीएमओ ने कहा कि बुधवार को यहां छापे में टीम को बोर्ड पर नाम लिखा मिला। अंदर कुर्सियां रखी थीं। यहां मिले संचालक ने बताया कि डॉ. मनीष के नाम से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। लाइसेंस होने के बाद सेटअप लगाया जाएगा। जिसके बाद टीम ने बोर्ड को हटवाते हुए नोटिस जारी किया। सीएमओ ने एक नोटिस जारी किया। जिसके बाद उन्होंने लौटा दिया था। उन्होंने अपने एफिडेविड में सिर्फ एक पैथोलॉजी में सेवा देने की बात कही है। जिसके बाद उनके नाम पर रजिस्टर्ड अन्य लैब पर छापा मारकर सील किया जा रहा है। विभाग की जांच में डॉ. मनीष का स्थाई पता बुलंदशहर है।

डॉ. मनीष के नाम पर सूबे में रजिस्टर्ड पैथोलॉजी और हॉस्पिटल

आगरा में हेल्थ केयर पैथोलॉजी, श्री गणेश पैथोलॉजी, सना डायग्नोस्टिक सेंटर, समय पैथोलॉजी लैब, एसजी पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर, राधाकृष्ण पैथोलॉजी, ग्लोबल हॉस्पिटल। अलीगढ़ में मैक्स पैथ लैब, क्वालिटी पैथोलॉजी लैब, श्रीमती चमेलीदेवी मेमोरियल हॉस्पिटल (इसी नाम से दो लैब)। आजमगढ़ में सुपर पैथ लैब, विजय मेडिकेयर सेंटर, न्यू लाइफ पैथोलॉजी। बहराइच में केयर डायग्नोस्टिक डॉ. मनीष के नाम से रजिस्टर्ड है।

बाराबंकी में विमल पॉली क्लीनिक, आदर्श पैथोलॉजी। बरेली में एसएम पैथोलॉजी लैब। बुलंदशहर में डॉक्टर्स पैथ लैब। देवरिया में डी क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर, बुद्धा हॉस्पिटल। इटावा में एसडी पैथोलॉजी सेंटर, मेडिकेयर पैथोलॉजी, एसआर पैथोलॉजी-दो, बाबा पैथोलॉजी। फिरोजाबाद में श्री सांवरिया हॉस्पिटल, संगम पैथोलॉजी सेंटर, एमएल सिद्धार्थ डे केयर, नारायन पैथोलॉजी लैब, केदार पैथोलॉजी सेंटर, आस्था हॉस्पिटल डॉ. मनीष के नाम से रजिस्टर्ड है।

गौतमबुद्ध नगर में प्रधान पैथोलॉजी लैब। गोंडा में शशि पैथोलॉजी, शिव पैथोलॉजी, शशि डायग्नोस्टिक सेंटर। गोरखपुर में आकाश डायग्नोस्टिक-दो। हापुड़ में एक्युरेट सॉल्यूशन डायग्नो पैथोलॉजी लैब। हरदोई में मॉडर्न पैथोलॉजी सेंटर, बालाजी पैथोलॉजी एंड आरके क्लीनिक। हाथरस में राधिका पैथोलॉजी, शर्मा क्लीनिक, मन्नत पैथ लैब्स। जौनपुर में नियो हेल्थ पैथोलॉजी लैब्स। कन्नौज में मेडिकेयर डायग्नोस्टिक सेंटर, साइंटिफिक पैथ लैब, देव पैथोलॉजी डॉ. मनीष के नाम से रजिस्टर्ड है।

कानपुर में सैनिक पैथोलॉजी, एवन ज्ञान पैथोलॉजी, यूनीकेयर डायग्नोस्टिक, प्रकाश पैथोलॉजी, अनुपम पैथोलॉजी। लखीमपुर खीरी में धौरारा डायग्नोस्टिक सेंटर। लखनऊ में पुष्कर मेडिकल इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर, सक्षम डायग्नोस्टिक सेंटर। मथुरा में लाइफ केयर पैथोलॉजी। मिर्जापुर में ओम शांति हास्पिटल, युनाइटेड पैथ लैब, आदर्श पैथोलॉजी। प्रयागराज में मां शारदा पैथोलॉजी। संभल में ममता नर्सिंग होम एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर और वाराणसी में श्री सिद्धेश्वर नाथ पैथोलॉजी सेंटर, ओम पैथोलॉजी डॉ. मनीष के नाम से रजिस्टर्ड है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...