1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: अमेठी से राहुल-प्रियंका के चुनाव न लड़ने पर मेनका गांधी ने कहा- मुझे कुछ नहीं बोलना

LS Election 2024: अमेठी से राहुल-प्रियंका के चुनाव न लड़ने पर मेनका गांधी ने कहा- मुझे कुछ नहीं बोलना

Sultanpur LS Election 2024: सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अमेठी से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के Amethi संसदीय सीट से चुनाव न लड़ने को लेकर पुछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे इस मुद्दे पर कुछ कहना नहीं हैं कि वे यहां से चुनावी मैदान पर क्यों नहीं उतरे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: अमेठी से राहुल-प्रियंका के चुनाव न लड़ने पर मेनका गांधी ने कहा- मुझे कुछ नहीं बोलना

Sultanpur LS Election 2024: सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अमेठी से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के Amethi संसदीय सीट से चुनाव न लड़ने को लेकर पुछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे इस मुद्दे पर कुछ कहना नहीं हैं कि वे यहां से चुनावी मैदान पर क्यों नहीं उतरे।

आम चुनाव के माहौल में अमेठी संसदीय सीट से इस बार कोई भी गांधी परिवार से उम्मीदवार मैदान पर नहीं उतरा है। वहीं इस बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस बार अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले इस सीट से साल 2014 और 2019 में राहुल गांधी और इससे पहले के आम चुनावों में सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा है। पर अब 25 साल बाद अमेठी संसदीय सीट से किसी परिवार से बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया है। इस मामले पर जब भारतीय जनता पार्टी से सुल्तानपुर प्रत्याशी से सवाल किया गया तो उन्होंने इस सवाल पर प्रक्रिया दी है।

क्या कहा मेनका संजय गांधी ने

मेनका संजय गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर संसदीय सीट से बाहर मुझे कुछ भी नहीं बोलना है। रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने तीन मई को अपने पत्ते सबके समक्ष रखे थे। जहां कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

किशोरी लाल शर्मा कौन हैं?

इस बार आम चुनाव में अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा चुनावी मैदान पर हैं जो कि गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं। शर्मा मूलतः खत्री ब्राह्मण हैं और लुधियाना में उनकी पैदाइश है। इसी के साथ वे राजीव गांधी के करीबी भी थे, उन्हीं के साथ वे पहली बार अमेठी आए थे और तब से उन्हें अमेठी भा गया और वे यहीं के रह गए।

जब भी गांधी परिवार इन दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा है, तब भी केएल शर्मा यहां जमे रहे और स्थानीय लोगों से संबंध बनाकर रखे। सोनिया गांधी के सांसद बनने के बाद से लेकर अब तक अमेठी और रायबरेली सीटों पर जमीनी काम करने और कराने का पूरा जिम्मा के एल शर्मा के ही कंधो पर रहा। जो लोग इस इलाके से आते हैं, वो केएल शर्मा के नाम को जानते होंगे। पर वो मृदु भाषी और सरल व्यक्तित्व के

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...