1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida : नोएडा प्राधिकरण को स्वच्छता में मिला पहला स्थान, सीएम योगी ने दी बधाई

Noida : नोएडा प्राधिकरण को स्वच्छता में मिला पहला स्थान, सीएम योगी ने दी बधाई

नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सुपर स्वच्छ लीग में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इस सफलता के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री योगी दित्यनाथ से भेंट कर यह उपलब्धि साझा की, मुख्यमंत्री ने टीम को बधाई दी

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida : नोएडा प्राधिकरण को स्वच्छता में मिला पहला स्थान, सीएम योगी ने दी बधाई

Noida : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर स्वच्छ लीग में नोएडा प्राधिकरण को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के बाद आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री एवं जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और इस गौरवपूर्ण सफलता की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नोएडा प्राधिकरण की प्रतिबद्धता, नागरिकों के सहयोग और सतत प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया और विश्वास जताया कि नोएडा भविष्य में भी स्वच्छता और स्थिरता का प्रतीक बना रहेगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से आगे भी इसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ कार्य करते रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश को अग्रणी बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों, प्रभावी कचरा प्रबंधन प्रणाली और जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को लेकर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जनसहयोग और सुदृढ़ प्रशासनिक इच्छाशक्ति के माध्यम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...