हाथरस जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र के चक्की बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे को न्योता दे रही है। इलाके में लगा एक विद्युत पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जो किसी भी समय गिर सकता है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। विद्युत पोल के पास से रोजाना सैकड़ों लोग और वाहन गुजरते हैं, जिससे किसी भी समय जनहानि की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों में विभाग की इस उदासीनता को लेकर रोष है। उनका कहना है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक विभाग आंखें मूंदे रहेगा।
अब सवाल यह उठता है कि क्या विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है? जब तक अधिकारी मौन रहेंगे, तब तक जनता की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा?