फ़िरोज़ाबाद में प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित सुपर मैक्स हॉस्पिटल में सत्य नगर निवासी 55 वर्षीय हाकिम सिंह की उपचार के दौरान जान चली गई। घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही व पैसों की वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये लिए, लेकिन सही इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गई और जान चली गई।
अस्पताल में बढ़ते हंगामे और आक्रोश को देखते ही डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए, जिससे भीड़ और उग्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। स्वास्थ्य अधिकारियों के आदेश पर सुपर मैक्स हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। वहीं, हाकिम सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और एक कथित व्यक्ति त्यागी पर भी संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे जलेसर रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के प्राइवेट अस्पतालों में आए दिन इलाज के नाम पर पैसों का खेल हो रहा है और मरीजों की सुरक्षा दांव पर लगाई जा रही है।