गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी और बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को कासिमाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेयाज अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निखत परवीन पर फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, लोगों की जमीन हड़पने और आम लोगों को धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं। इससे पहले भी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि रेयाज अंसारी का नाम कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
रेयाज अंसारी की गिरफ्तारी से स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता सामने आई है। आगामी दिनों में पुलिस मामले की जांच को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाएगी और अन्य आरोपी पक्षों पर भी कार्रवाई करने की संभावना है।