1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad Railway:रेलवे प्रशासन द्वारा कपूर कंपनी रास्ता बंद किए जाने के कारण, 15 महीनों से एक चौथाई आबादी दिक्कत में

Moradabad Railway:रेलवे प्रशासन द्वारा कपूर कंपनी रास्ता बंद किए जाने के कारण, 15 महीनों से एक चौथाई आबादी दिक्कत में

वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी लाइनपार की जनता को कपूर कंपनी पुल के लिए विभिन्न विभागों के ठोकरे खाने पर रहे हैं। इसी के साथ आपको ये भी ज्ञात करवा दें कि लाइनपार क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का सबसे सेफ वोट बैंक है। बीजेपी लाइनपार की मदद से ही नगर विधानसभा पर हर बार भाजपा की जीत निश्चित होती है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Moradabad Railway:रेलवे प्रशासन द्वारा कपूर कंपनी रास्ता बंद किए जाने के कारण, 15 महीनों से एक चौथाई आबादी दिक्कत में

मुरादाबाद शहर की लगभग एक चौथाई आबादी लाइनपार क्षेत्र में रहती है। वहीं लाइनपार को शहर से जोड़ने का एकमात्र रास्ता कपूर कंपनी का ओवरब्रिज है। जिसे 15 माह पहले रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था। जिससे लाइनपार क्षेत्र का शहर से आवागमन बिल्कुल टूट गया। लाइनपार क्षेत्र से शहर को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता मानसरोवर होते हुए लोकोशेड का पुल था। जो लाइन से करीब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी को आसान बनाता है और इस रास्ते को बंद कर देने पर आम लोगों को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

क्षेत्रीय जनता की नाराजगी से आवागमन शुरू

क्षेत्रीय जनता की नाराजगी को देखते हुए कपूर कंपनी पुल पर पैदल आवागमन शुरू कर दिया गया। पिछले नगर निकाय चुनाव में यहां की जनता ने चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर क्षेत्रीय जनता ने निकाय चुनाव में मतदान तो किया लेकिन उनकी समस्या का समाधान जस का तस रहा। अब फिर लोकसभा चुनाव 2024 की सुगबुगाहट के बाद क्षेत्रीय जनता ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि यदि चुनाव से पहले पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह किसी भी पार्टी को वोट नहीं करेंगे।

Moradabad Railway: Due to the closure of Kapoor Company route by the railway administration, one fourth of the population is facing problems for 15 months

बता दें कि वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी लाइनपार की जनता को कपूर कंपनी पुल के लिए विभिन्न विभागों के ठोकरे खाने पर रहे हैं। इसी के साथ आपको ये भी ज्ञात करवा दें कि लाइनपार क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का सबसे सेफ वोट बैंक है। बीजेपी लाइनपार की मदद से ही नगर विधानसभा पर हर बार भाजपा की जीत निश्चित होती है।

लाइनपार के लोगों ने क्या कहा

लाइनपार के लोगों का कहना है कि इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही है छात्र-छात्राओं को अपने परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए घर से 2 घंटे पहले निकालना पड़ता है। जिससे बोर्ड परीक्षार्थियों का समय तो खराब हो ही रहा है साथ में उनके अभिभावक भी उन्हें छोड़ने के लिए परेशान होते हैं। बरहाल भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक कहे जाने वाले लाइनपार क्षेत्र को यदि जल्द ही नए कपूर कंपनी पुल की सौगात नहीं मिली तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियांजा उठाना पड़ सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...