1. हिन्दी समाचार
  2. बलिया
  3. Ballia : बलिया में बन रहा आधुनिक बस स्टैंड, डीएम ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

Ballia : बलिया में बन रहा आधुनिक बस स्टैंड, डीएम ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

Ballia : बलिया में 48.28 करोड़ की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य जारी है।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को तेजी और गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए।बस स्टैंड में यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, पार्किंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ballia : बलिया में बन रहा आधुनिक बस स्टैंड, डीएम ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

बलिया जिले में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन आधुनिक बस स्टैंड का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया। यह बस स्टैंड लगभग 48.28 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसके पूर्ण होने पर जिलेवासियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा होना चाहिए ताकि आम जनता जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सके।

डीएम के साथ निरीक्षण में परिवहन विभाग के अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और शेष कार्यों की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड में आधुनिक वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, टिकट काउंटर, पार्किंग एरिया तथा यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। इसके बन जाने से न केवल जिले के यात्रियों को सहूलियत होगी बल्कि क्षेत्र के परिवहन तंत्र को भी नई दिशा मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...