बलिया जनपद में हर वर्ष की तरह इस बार भी 19 अगस्त को बलिदान दिवस बड़े भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। बाँसडीह विधानसभा से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन बलिया की शान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार बलिदान दिवस पहले से भी अधिक जोश और सम्मान के साथ मनाया जाएगा।
अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए केतकी सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 40 वर्षों से जो सड़कें अधूरी थीं, उन्हें आज उनके नेतृत्व में पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब बाँसडीह में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही अपने कार्यकाल में उन्होंने आठ ठोकरों का निर्माण कराया है, जिससे लगभग 50 बाढ़ प्रभावित गांवों को राहत मिली है।
इतिहास और पहचान से जुड़े मुद्दों पर भी विधायक ने अपनी राय रखी। उन्होंने उमा भारती की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद का नाम बदलना चाहिए। उनका कहना था कि गाजीपुर का नाम एक “इतिहास के कलंक” के रूप में देखा जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस जिले का नाम महर्षि गौतम या जमदग्नि ऋषि (भगवान परशुराम के पिता) के नाम पर रखा जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति और इतिहास से जुड़ सकें।
विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “योगी जी धीरे-धीरे सारे काम कर रहे हैं और प्रदेश को नई दिशा दे रहे हैं।” साथ ही, पूजा पाल मामले में उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला और विपक्ष को जनता को गुमराह करने वाला करार दिया।