1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LKO LS Election 2024: मायावती ने जनसभा में किया एलान, सत्ता में आए तो अवध राज्य की स्थापना करेंगे

LKO LS Election 2024: मायावती ने जनसभा में किया एलान, सत्ता में आए तो अवध राज्य की स्थापना करेंगे

LKO LS Election 2024: बसपा की सुप्रीमो मायावती ने सरोजनीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र में बसपा की सरकार आती है तो उनकी पार्टी नए अवध राज्य का गठन करेगी जिसमें लखनऊ भी शामिल होगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LKO LS Election 2024: मायावती ने जनसभा में किया एलान, सत्ता में आए तो अवध राज्य की स्थापना करेंगे

LKO LS Election 2024: बसपा की सुप्रीमो मायावती ने सरोजनीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र में बसपा की सरकार आती है तो उनकी पार्टी नए अवध राज्य का गठन करेगी जिसमें लखनऊ भी शामिल होगा।

अलग अवध राज्य की स्थापना

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में लोगों से कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर अलग अवध राज्य की स्थापना की जाएगी, जिसमें लखनऊ भी शामिल होगा।

उन्होंने कहा BJP और RSS मुफ्त राशन देने का प्रचार गांव-गांव जाकर करने में लगे हैं। और फिर नमक अदा करने के बदले लोगों से वोट मांग रहे हैं। जबकि देखा जाए तो यह राशन जनता के टैक्स के दिए हुए पैसों से बांटा जाता है।

फिर मायावती ने कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का नहीं, बल्कि अपने मेहनत का नमक खा रहे हैं। इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और सपा को भी आरक्षण के संदर्भ में भेदभाव करने पर घेरा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...