मथुरा शहर के मसानी चौराहे से लेकर गोकुल रेस्टोरेंट तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर मथुरा वृन्दावन नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया , इस दौरान नगर निगम ने करीब 20 करोड रुपए की संपत्ति की अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया |
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय युवक द्वारा अतिक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन से और रोड के किनारे हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही के आदेश दिए थे,
मथुरा वृन्दावन नगर निगम की टीम ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र कार्रवाई की है। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि कुल 8000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया गया जिसमे 320 वर्ग मीटर में बाउंड्री और दीवार लगा ली गई थी | उन्होंने बताया कि इसी क्रम में लगातार निगम की टीमें अभियान के तहत सरकारी जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कर रही है।