1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Khanan Ghotala: डीएम ने किया बड़ा खुलासा, दलाली और फर्जीवाड़े पर FIR

Lucknow Khanan Ghotala: डीएम ने किया बड़ा खुलासा, दलाली और फर्जीवाड़े पर FIR

लखनऊ विशाख जी अय्यर ने खनन घोटाले का पर्दाफाश किया। BBU के पास एक ही जमीन पर दो नामों से फर्जी अनुमति ली गई। दलाली और दबाव में केस दर्ज।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow Khanan Ghotala: डीएम ने किया बड़ा खुलासा, दलाली और फर्जीवाड़े पर FIR

लखनऊ में खनन घोटाले की बड़ी परतें विशाख जी अय्यर ने उजागर की हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBU) के पास स्थित ग्राम सरसंडा की भूमि पर दो अलग-अलग नामों से खनन की अनुमति ली गई। लेकिन जब जांच हुई तो सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।

फर्जी आवेदन और पर्यावरण स्वीकृति में खेल

ग्राम सरसंडा की जमीन पर पहले से ही दिलीप कुमार के नाम से पर्यावरण स्वीकृति (EC) संख्या 9278, दिनांक 30.11.2024 को जारी थी। लेकिन इसी जमीन पर अश्वनी प्रताप सिंह ने अनुबंध के नाम पर नया खनन आवेदन दे दिया। जांच में पाया गया कि यह नियमों का उल्लंघन है।

डीएम ने किया आवेदन निरस्त, भेजा SEIAA को पत्र

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि अश्वनी प्रताप सिंह द्वारा दाखिल किया गया आवेदन गलत और नियमविरुद्ध है। डीएम ने तुरंत यह आवेदन निरस्त कर दिया और SEIAA को पत्र लिखकर दिलीप कुमार की EC को रद्द करने की संस्तुति की।

बिचौलियों का दबाव, एफआईआर दर्ज

इस पूरे प्रकरण में अजय सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अधिकारियों पर खनन की अनुमति दिलाने का दबाव बनाया जा रहा था। डीएम की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि अजय सिंह दलाली कर रहा था। इसके आधार पर थाना कैसरबाग में अश्वनी प्रताप सिंह और अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।

प्रशासन की सख्ती, दलालों की बढ़ेगी मुश्किलें

डीएम विशाख जी की कार्रवाई से यह साफ हो गया कि खनन के नाम पर ब्रोकरेज नेटवर्क कैसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए अनुमति लेकर अवैध खनन में लगा है। अब पूरा नेटवर्क प्रशासन की रडार पर है और जल्द ही और लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...