1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: सीएम योगी आज साढ़े तीन बजे करेंगे बड़ी समीक्षा बैठक, सभी मंत्री रहेंगे मौजूद

Lucknow: सीएम योगी आज साढ़े तीन बजे करेंगे बड़ी समीक्षा बैठक, सभी मंत्री रहेंगे मौजूद

बैठक में प्रदेश के महत्वपूर्ण विभागों की चल रही परियोजनाओं, वित्तीय स्वीकृतियों और प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: सीएम योगी आज साढ़े तीन बजे करेंगे बड़ी समीक्षा बैठक, सभी मंत्री रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपराह्न 3:30 बजे सीएम कमांड सेंटर एनेक्सी (शास्त्री भवन सचिवालय) में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों की उपस्थिति रहेगी।

कई विभागों की कार्यप्रगति और वित्तीय स्वीकृतियों पर होगी चर्चा

बैठक में प्रदेश के महत्वपूर्ण विभागों की चल रही परियोजनाओं, वित्तीय स्वीकृतियों और प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यह बैठक आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभागीय प्रदर्शन को गति देने के उद्देश्य से बेहद अहम मानी जा रही है।

समीक्षा के दायरे में शामिल प्रमुख विभाग:

  • ऊर्जा विभाग

  • लोक निर्माण विभाग (PWD)

  • जलशक्ति विभाग

  • ग्राम्य विकास विभाग

  • खाद्य एवं रसद विभाग

  • नगर विकास विभाग

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

  • सिंचाई विभाग

  • नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग

बैठक में इन विभागों की चल रही परियोजनाओं, बजट उपयोग, वित्तीय स्वीकृतियों, कार्य प्रगति और भविष्य की दिशा पर गहन चर्चा होने की उम्मीद है।

राज्य की प्रशासनिक मशीनरी को गति देने पर फोकस

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी प्रशासनिक कार्यों में तेजी, समयबद्ध योजनाओं के क्रियान्वयन और शासन स्तर पर जवाबदेही तय करने पर जोर देंगे। हाल ही में कई परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश देने के बाद यह बैठक और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...