1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Ghaziabad : अस्पतालों में लग रही मरीजों की लम्बी लाइन ,डॉक्टरों की बड़ी चिंता

Ghaziabad : अस्पतालों में लग रही मरीजों की लम्बी लाइन ,डॉक्टरों की बड़ी चिंता

गाजियाबाद में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर तैनात किए गए।डॉक्टरों ने बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई और सावधानी बरतने की अपील की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ghaziabad : अस्पतालों में लग रही मरीजों की लम्बी लाइन ,डॉक्टरों की बड़ी चिंता

गाजियाबाद में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार, उल्टी-दस्त और अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई कि अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती करनी पड़ी। एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ही एक दिन में 30 से अधिक गंभीर मरीज पहुंचे, जिनमें बुखार और उल्टी-दस्त के मामले प्रमुख रहे।

जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और डूंडाहेड़ा अस्पताल की ओपीडी में कुल 3845 मरीज पहुंचे, जिनमें 1920 महिलाएं, 1347 पुरुष और 514 बच्चे शामिल थे। इनमें से केवल बुखार के ही 462 मरीज थे, जिनमें 21 को भर्ती करना पड़ा।

मरीजों की भीड़ के बीच अस्पतालों को तकनीकी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने की वजह से मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए एक से दो घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा।

फिजीशियन डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में बुखार, उल्टी, दस्त, सांस की तकलीफ, पेट के संक्रमण, टाइफाइड और मलेरिया जैसी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और खानपान व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। डॉक्टरों का कहना है कि बाहर का खाना न खाएं, रात में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, गमलों और छत पर जमा पानी को नियमित रूप से साफ करें। डेंगू के लार्वा पाए जाने पर उन्हें नष्ट करने और कीटनाशक छिड़काव की भी अपील की गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...