1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi Fire: एक महिला समेत 5 की जिंदा जलकर मौत, कौन है जिम्मेदार

Jhansi Fire: एक महिला समेत 5 की जिंदा जलकर मौत, कौन है जिम्मेदार

भीषण आग में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रागिनी राजपूत समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Jhansi Fire: एक महिला समेत 5 की जिंदा जलकर मौत, कौन है जिम्मेदार

यूपी के झांसी जिले के सीपरी मार्केट में सोमवार को दोपहर दो बजे एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई। यूपी और एमपी के कई जिलों की 50 फायर टेंडर के घंटों आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं। लेकिन आग पर काबू तब पाया गया, जब सेना लगी। आग बुझाने में 10 घंटे लगे। आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका।

भीषण आग में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रागिनी राजपूत समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जब आग लगी तो फर्स्ट फ्लोर पर शोरूम के वीआर ट्रेडर्स में आमिर और अनुज फंस गए। दोनों ने अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनको बाहर आने का रास्ता नहीं मिला। उनके चारों तरफ आग ही आग थी। दोनों जब बाहर नहीं निकल पाए तो बाथरूम में जाकर नल खोलकर पानी के नीचे बैठ गए। इसके बाद भी वह बचे नहीं।

रात ढाई बजे जब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे में सात लोगों को बचा लिया गया। सभी को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण थी कि तीन शव बुरी तरह से जल गए हैं। लपटें और धूआं दस किलो मीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट जांच में आग लगने के कारणों से लेकर बुझाने के इंतजाम समेत सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, व्यापारी नेता राजीव राय ने मृतकों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक राजेश एस ने बताया कि हादसे में महिला मैनेजर समेत 5 की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त रागिनी (59) पत्नी एसके राजपूत, हृदेश तोमर (32) पुत्र प्रमोद सिंह, आमिर खान (38) पुत्र खान मोहम्मद, अनुज सविता (37) पुत्र जितेंद्र सेन, प्रकाश चंद्र (58) पुत्र दुलीचंद के तौर पर हुई है। झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रातभर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...