1. हिन्दी समाचार
  2. Aligarh
  3. UP BY Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, NDA सरकार में मिला किसानों को सम्मान

UP BY Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, NDA सरकार में मिला किसानों को सम्मान

खैर विधानसभा चुनाव में जाट वोटरों को अपने पार्टी के पक्ष में करने के लिए जयंत चौधरी ने खैर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और जाटों को सम्मान दिया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP BY Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, NDA सरकार में मिला किसानों को सम्मान

खैर(अलीगढ़): खैर, अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के माहौल में जयंत चौधरी ने जनसभा आयोजित की ताकि जाट समाज का समर्थन सुनिश्चित किया जा सके। भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और जाटों को उचित सम्मान दिया है। खैर विधानसभा, जो ‘जाट लैंड’ के नाम से मशहूर है, में छोटे चौधरी के प्रयास इस उपचुनाव में बेहतर नतीजों की उम्मीद जता रहे हैं।

जयंत चौधरी की अपील और मुख्यमंत्री योगी का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो बार खैर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बावजूद, जाट समुदाय के प्रभाव वाले जयंत चौधरी को जनसभा में बोलने के लिए बुलाया गया। भाजपा इस महत्वपूर्ण समुदाय को रिझाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिसके चलते जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर की जमकर तारीफ की।

सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जयंत की बात

जयंत चौधरी ने सुरेंद्र दिलेर को जनता का योग्य प्रत्याशी बताते हुए उनके परिवार की भाजपा के प्रति लंबी सेवा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों और जाट नेताओं को सम्मानित किया है, जिससे खैर विधानसभा की हर पीढ़ी इतिहास बना सकती है। उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय और एनडीए सरकार के योगदान की भी तारीफ की।

गठबंधन का महत्व और विकास योजनाएं

जयंत चौधरी ने एनडीए सरकार की योजनाओं की सराहना की, जिससे खैर विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है। उन्होंने खैर में बनने वाले स्टेडियम और हथियार निर्माण की सुविधाओं को महत्वपूर्ण बताया।

एकजुटता का आह्वान

अंत में, जयंत चौधरी ने भाजपा और आरएलडी के गठबंधन की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि वह एकजुट होकर सुरेंद्र दिलेर को वोट दें और मौजूदा सरकार द्वारा दिए गए सम्मान को वोट के माध्यम से लौटाएं। उनके अनुसार, यह चुनाव खैर विधानसभा के लिए विकास और जाट समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...