योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने का दावा करती है। सीएम योगी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे चुके हैं कि जनता की संतुष्टी और फीडबैक से ही किसी भी काम का मानक तय होगा। इसके बाद भी कहीं न कहीं से ऐसी खबरें सामने आ ही जाती है, जिससे की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फिरता हुआ नजर आता है। ताजा मामला आगरा जिले से सामने आया है। जहां संजय प्लेस स्थित जल निगम ग्रामीण के कार्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। कर्मचारी टेबल के ऊपर सोते दिखाई दे रहे हैं। वहीं जगह-जगह बीड़ी सिगरेट और गुटके की पीक भी पड़ी हुई है।
कार्यालय को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां अधिकारी कम ही बैठते हैं। जिसकी वजह से कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं। जिसका दु्ष्परिणाम ये हो रहा है कि जल निगम के कर्मचारी इन दिनों घोड़े बेचकर ऑफिस के अंदर ही सो जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में इन्हीं कर्मचारियों के भरोसे सरकार मोटा बजट पास कर किसानों तक पानी पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार करती है। लेकिन जब इन कर्मचारियों के काम के तरीके को देखें तो समझ आ जाता है कि क्यों ग्रामीण इलाके के लोग और किसान परेशान रहते हैं।
आगरा जिले के कर्मचारी संजय प्लेस स्थित जल निगम कार्यालय में अपनी टेबल के ऊपर ही घोड़े बेच कर दिन भर सोते रहते हैं। लोगों का कहना है कि कार्यालय में अधिकारी कम ही बैठते हैं। अधिकारियों के जाते ही यह कर्मचारी चैन की नींद लेते हैं और सरकार से कार्यालय के अंदर सोने का पैसा भी ले रहे हैं। क्योंकि सरकार इन्हें काम का पैसा देती है लेकिन यह लोग काम की जगह अपनी नींद पूरी करते नजर आ रहे हैं। जल निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस कार्यालय की हालत बद से बदतर कर रखी है।
कार्यालय की स्थिति से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां कितनी लापरवाही बरती जा रही होगी। क्योंकि जिस अलमारी में महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए हैं। वहां कर्मचारी और अधिकारियों ने गुटके की पिक थूक-थूक कर उसका रंग तक बदल दिया है। यूपी की बात की टीम जब कार्यालय की स्थिति को देखी तो हैरान रह गई। यहां परिसर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। बीड़ी सिगरेट और गुटखे की पीक के तमाम जगह ढेर दिखाई दे रहे हैं। जल निगम के लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों की वजह से कार्यालय में गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। देखने वाली बात होगी कि जल निगम के बड़े अधिकारी कब आराम फरमाने वाले और गंदगी पसंद कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।
आगरा से संवाददाता सैय्यद शकील की रिपोर्ट।