1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida Authority : गोल्फ कोर्स निर्माण कार्य बंद, संविदाकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

Noida Authority : गोल्फ कोर्स निर्माण कार्य बंद, संविदाकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

Noida Authority : मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश ने सैक्टर-151ए के निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना का निरीक्षण किया। परियोजना में लंबित कार्य और श्रमिकों की कमी के कारण ठहराव पाया गया। संविदाकार मै कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए। नई आर.एफ.पी. तैयार कर बचा हुआ कार्य शीघ्र पूरा करने के भी आदेश दिए गए हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida Authority : गोल्फ कोर्स निर्माण कार्य बंद, संविदाकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (NOIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने सैक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक श्री विजय रावल और अन्य वरिष्ठ प्रबंधक भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोल्फ कोर्स निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा था। इस बात पर डॉ. लोकेश ने गहरा असंतोष व्यक्त किया और कार्य बंद रहने के कारणों के बारे में पूछा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पिछले दो माह से संविदाकार द्वारा स्थल पर तैनात श्रमिकों की संख्या लगातार घटाई जा रही है, जिससे कार्य में कोई प्रगति नहीं हो रही है। वर्तमान में स्थल पर कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है।

यह भी बताया गया कि इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों ने संविदाकार को कई पत्र और नोटिस भेजकर कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन संविदाकार ने कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके कारण परियोजना स्थल पर निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए संविदाकार मै0 कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संविदाकार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही शुरू करने के भी आदेश दिए हैं।

इसके अलावा, सिविल कार्यों को पुनः शुरू कराने के लिए संबंधित विभाग को मै0 कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के साथ पहले से बने अनुबंध को यथास्थिति में रखते हुए ज्मतउपदंजम परियोजना के तहत बाकी बचे कार्यों के लिए नई आर.एफ.पी. (Request for Proposal) तैयार करने और नए सिरे से कार्य शुरू कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस कदम से स्पष्ट होता है कि NOIDA प्राधिकरण अधूरी और रुकी हुई परियोजनाओं को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रहा है और संविदाकारों द्वारा अनियमितता या उदासीनता बरतने को बर्दाश्त नहीं करेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि समय से कार्य पूरा होना आवश्यक है ताकि जनता को निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

यह परियोजना सैक्टर-151ए में विकसित की जा रही है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में खेल और मनोरंजन के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है। गोल्फ कोर्स निर्माण के बंद रहने से स्थानीय विकास प्रभावित हो रहा था, जिस पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए संविदाकार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब NOIDA प्रशासन जल्द ही नई निविदा प्रक्रिया के जरिए शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए अगली कार्रवाई करेगा। इस फैसले से उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और जनता को बेहतर सुविधाएं जल्द मिल सकेंगी।

इस तरह की सख्त कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि सरकार निर्माण कार्यों में लापरवाही या देरी को सहन नहीं करेगी और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना प्राथमिकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...