लखनऊ में गुरू नानक पर्व के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐशबाग स्थित डीबी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यहां योगी ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका और साथ ही प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-शांति के लिए अरदास करते हुए गुरु नानक जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व की बधाई सभी को दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- ‘ऐसा कौन से कारण है कि पंजाब और तराई के क्षेत्र में हमारे सिख बंधु धर्मांतरण कर रहे हैं। हमने बचपन में यह तो सुना था कि पंजाब में हर परिवार का सबसे बड़ा पुत्र सिख पंथ के लिए समर्पित होकर काम करता था। वही सीख बनता था। मैंने सिखों के धर्मांतरण की बात को सुना नहीं था, लेकिन आज उनके धर्मांतरण को देख रहा हूं मुझे दर्द होता है। हमें शक्ति से इस प्रकार की दुष्प्रवृत्ति को रोकना होगा।’

योगी आदित्यनाथ ने सिख बंधुओं से कहा कि- ‘लखनऊ के जितने भी सिख बंधु हैं मैं उनसे कहूंगा कि वह लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर और उधम सिंह नगर में जाएं। वहां जाकर देखें। अगर कहीं कोई खामी है तो उसे दूर करें। सबको जोड़ें। सिख गुरुओं के आदेश को एकजुट होकर हमें अगर प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना है, तो गुरु परंपरा के अनुसार अपने संस्था और संगठन को उतना ही मजबूत बनाना होगा।
विदेशी आक्रमणकारी पर बोलते हुए कहा कि हमारे यहां तभी सेंध लगाता है, जब हम में कोई खामी होती है। ऐसे में कहीं कोई खामी है, तो उसे दूर करें। उन लोगों को साथ लाएं।’
बता दें कि डीबी कॉलेज में सुबह से ही धार्मिक माहौल बना हुआ है। गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ, भजन-कीर्तन और अरदास हो रहा है। पूरे रूट पर फूलों से सजावट और सेवा समितियों द्वारा लंगर का आयोजन किया जा रहा है।