उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रिज़र्व पुलिस लाइन, कमिश्नरेट कानपुर नगर में एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया तथा इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया।कार्यक्रम के दौरान 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 300 बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। राज्यपाल ने बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
राज्यपाल ने पुलिसकर्मियों की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह टीकाकरण अभियान केवल एक स्वास्थ्य पहल नहीं, बल्कि पुलिस परिवार के लिए मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक सुरक्षा कवच है। इसका उद्देश्य उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर एवं जानलेवा बीमारी से बचाना है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे सामाजिक रूढ़ियों से ऊपर उठकर अपनी बेटियों का टीकाकरण अवश्य कराएं तथा समाज के अन्य वर्गों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
राज्यपाल ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से संभव है। 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को अनिवार्य रूप से यह टीका लगाया जाना चाहिए। इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा बालिकाओं और किशोरियों को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एचपीवी टीकाकरण अभियान को गति दी जा रही है। महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से विभिन्न जनपदों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा।
यह अभियान कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और रीजेंसी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया। राज्यपाल ने पुलिस आयुक्त को इस सराहनीय पहल के लिए प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया और कहा कि यह कदम समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए नई दिशा प्रदर्शित करेगा।कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर, रीजेंसी हॉस्पिटल की टीम, कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारीगण तथा पुलिस परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।