1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुक्त विश्वविद्यालय के नए भवन का राज्यपाल ने किया लोकार्पण, कहा- समय के साथ-साथ शिक्षा में बदलाव जरूरी

मुक्त विश्वविद्यालय के नए भवन का राज्यपाल ने किया लोकार्पण, कहा- समय के साथ-साथ शिक्षा में बदलाव जरूरी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की क्षेत्रीय केंद्र भवन शाखा नौबस्ता केशवपुरम में क्षेत्रीय केंद्र (जूही) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समय से साथ-साथ शिक्षा में बदलाव बहुत जरूरी है। हम लोग विश्वविद्यालय के माध्यम से ही सारी समस्याओं को हल करते हैं। यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी नई टेक्निक, नए स्टार्टअप सीखते हैं और फिर लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
मुक्त विश्वविद्यालय के नए भवन का राज्यपाल ने किया लोकार्पण, कहा- समय के साथ-साथ शिक्षा में बदलाव जरूरी

कानपुरः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर पहुंची। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की क्षेत्रीय केंद्र भवन शाखा नौबस्ता केशवपुरम में क्षेत्रीय केंद्र (जूही) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा में बदलाव बहुत जरूरी है। हम लोग विश्वविद्यालय के माध्यम से ही सारी समस्याओं को हल करते हैं। यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी नई टेक्निक, नए स्टार्टअप सीखते हैं और फिर लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत किसी भी क्षेत्र में पिछड़ना नहीं चाहिए। पर्यावरण और घर-घर पानी पहुंचाने के साथ ही हाईवे और एक्सप्रेसवे के जाल ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि मिट्टी में भी समस्या हो सकती है, मगर मिट्टी को सशक्त करने की आज जरूरत है। विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मिट्टी का प्रशिक्षण किया जा रहा है, ताकि किसानों की समस्याओं को हल किया जा सके। आनंदीबेन ने कहा कि जी-20 पर आज अलग-अलग प्रदेशों में चर्चाएं हो रही हैं। हाल ही में काशी में 25 से अधिक देशों के लोग बैठक में शामिल थे और उसमें चर्चा इस बात की हो रही थी कि टीबी को मुक्त करने के लिए भारत में क्या-क्या काम किए गए और कैसे किए गए। इस योजना की सभी ने सराहना की और कहा कि अपने भी देश में इसको लागू करेंगे। प्रदेश में कई ऐसे जेल हैं जहां पर निरीक्षण के दौरान मैंने पढ़ाई होते देखा है। वहां पढ़ने वाले लोगों में रुचि देखी है, जिसके चलते मैंने तीन जेल में कंप्यूटर की व्यवस्था कराई है, ताकि ये बच्चे जब बाहर निकले तो किसी रोजगार में लगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को कानपुर और आसपास की इंडस्ट्रीज के उद्योगपतियों के साथ मिलकर एमओयू साइन करना चाहिए और फिर बच्चों को वहां पर प्रशिक्षण देना चाहिए। इससे इंडस्ट्रीज का उद्योग भी बढेगा और उनको एक प्रशिक्षित वर्कर भी मिलेंगे।

(राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुक्त विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण करते हुए )

इस दौरान उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, महापौर, सांसद, विधायक भी मौजूद रहे.. इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और कर्मचारी कानपुर में डेरा डाले हुए थे। विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्यपाल द्वारा लोकार्पण किया गया.. जो पूरे विश्व विद्यालय में खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का प्रसार पूरे प्रदेश में 12 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से कर रहा है। इसके अंतर्गत प्रयागराज, लखनऊ और बरेली में विश्वविद्यालय अपने निजी भवनों से क्षेत्रीय केंद्रों का संचालन कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...