भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के औपचारिक निर्वाचन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगठन और सरकार के बीच तालमेल को और मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और राज्य सरकार एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश की पहचान बदलनी शुरू हुई। बेहतर कानून व्यवस्था के कारण निवेशकों का भरोसा लौटा और प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आने लगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हर कदम पर यूपी को सहयोग दिया है और राज्य के विकास से जुड़े कभी भी किसी प्रस्ताव को ठुकराया नहीं गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सफल आयोजन हुआ, जिसने राज्य को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकालकर विकासशील प्रदेश की श्रेणी में ला खड़ा किया। पहले यूपी की पहचान दंगों और अव्यवस्था से होती थी, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान विकास, विरासत और सुशासन से होती है। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक राम मंदिर का भूमि पूजन, प्राण प्रतिष्ठा और पूर्णता का ध्वजारोहण समारोह संभव हो सका। यह केवल भाजपा सरकार की राष्ट्रवादी सोच और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी आज सबसे अधिक हाईवे और सबसे अधिक मेट्रो रेल संचालन वाला राज्य बन चुका है। जहां कभी चार घंटे बिजली मिलती थी, वहीं आज मजबूत बिजली ढांचा पूरे प्रदेश में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और सुशासन के मॉडल के रूप में पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। सरकार और संगठन की संयुक्त शक्ति राज्य को आने वाले वर्षों में नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।