1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghaziabad अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर जीडीए का एक्शन, कई इमारतें चला बुलडोजर

Ghaziabad अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर जीडीए का एक्शन, कई इमारतें चला बुलडोजर

Ghaziabad : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध कॉलोनी और निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रवर्तन जोन-2 और जोन-8 की टीमों ने कई सड़कों, दीवारों, भवनों और साइट ऑफिसों को ध्वस्त कर अवैध निर्माणों को जड़ से खत्म किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ghaziabad अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर जीडीए का एक्शन, कई इमारतें चला बुलडोजर

Ghaziabad : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों में बुलडोजर चलाया। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 और जोन-8 की टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई में कई सड़कों, दीवारों, भवनों और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम सरना, पाइपलाइन रोड, मुरादनगर के खसरा संख्या-1533, 1530, 1308, 1256-1258 व 1273-1275 पर फैली लगभग 20 बीघा में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में सड़कें और अन्य निर्माण ध्वस्त किए गए। ये कॉलोनी श्री आज़ाद पुत्र श्री कल्लू द्वारा विकसित की जा रही थी।

इसके अलावा, रविंद्र सिरोही पुत्र आर.एस. सिरोही द्वारा ग्राम नवीपुर, मुरादनगर में खसरा संख्या-35 के अंतर्गत लगभग 8500 वर्ग मीटर में बनाई गई सड़कों पर पत्थर डालने और एक भवन का निर्माण कर उसमें निवास करने की सूचना पर भी कार्रवाई की गई। वहीं ग्राम बसंतपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा, दुहाई में खसरा संख्या-20 के अंतर्गत लगभग 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी की सड़कें, बाउंड्री वॉल और साइट ऑफिस को भी ध्वस्त कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल और प्राधिकरण की सख्ती के आगे उन्हें झुकना पड़ा। प्रवर्तन प्रभारी ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी क्रम में प्रवर्तन जोन-8 की टीम ने शालीमार गार्डन में दो अलग-अलग भूखंडों पर कार्रवाई की। भूखंड संख्या-187, शालीमार गार्डन मेन में स्वीकृत नक्शे से हटकर बनाए गए कॉलम और दीवारों को गिरा दिया गया। वहीं भूखंड संख्या-436, शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद में अवैध रूप से बनाए गए अतिरिक्त तल को भी ध्वस्त कर दिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...