1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Greater Noida : 30 जून से पहले होगा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास

Greater Noida : 30 जून से पहले होगा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास

Greater Noida : 30 जून से पहले होगा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास,यीडा बुनियादी सुविधाओं में करेगा सहयोग 

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Greater Noida : 30 जून से पहले होगा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास

Greater Noida : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का अगले महीने से 30 जून से पहले ही शिलान्यास हो जाएगा। इसका दावा मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने किया है। सोमवार को बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद बोनी कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसका ऐलान किया की  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स द्वारा विकसित की जा रही इस फिल्म सिटी के पहले चरण का ड्राफ्ट मास्टर प्लान सोमवार को यीडा को सौंप दिया गया। इस दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के पहले चरण में किसी भी व्यावसायिक विकास को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम प्राधिकरण के नियमों के अनुसार ही सभी काम करेंगे। पहले चरण में फिल्म इंस्टीट्यूट और शूटिंग सुविधाएं ही विकसित होंगी। इस परियोजना में 155 एकड़ में फिल्म सिटी और इससे जुड़ी सुविधाएं विकसित होनी है।


गौरतलब है ऐसा माना जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान के साथ फिल्म सिटी का आगाज होगा।  योगी सरकार प्रदेश के विकास की एक मुकम्मल ऐसी तस्वीर पेश करना चाहती है. जो यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के सपने को परवाज देगी  यीडा बुनियादी ढांचागत सुविधाएं और कार्यालय निर्माण में सहयोग करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...