1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

Lucknow: पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद राजभवन पहुंचे...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राजभवन, लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात उनकी हालिया नियुक्ति के बाद हुई, जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रशांत कुमार की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। इस नई जिम्मेदारी के तहत उनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में शिक्षक भर्तियों की प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध बनाना रहेगा। आयोग के कार्यों में तकनीकी सुदृढ़ीकरण और प्रक्रियागत सुधारों पर विशेष जोर दिए जाने की अपेक्षा है।

राजभवन में हुई इस भेंट के दौरान शिक्षा भर्ती तंत्र को प्रभावी बनाने, लंबित प्रक्रियाओं के त्वरित निस्तारण और चयन प्रणाली में विश्वास बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। नियुक्ति के साथ ही यह संकेत मिला है कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...