प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आज धर्म संसद का आयोजन किया गया है, जिसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान किया जाना है। इस ऐतिहासिक फैसले पर चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े और हजारों साधु-संत अपनी सहमति पर मुहर लगाएंगे। बता दें कि देशभर के 200 प्रमुख मंदिरों को इस बोर्ड में शामिल किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष, महामंत्री और मार्गदर्शक मंडल सहित सभी पदाधिकारियों का चयन पहले ही हो चुका है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का महाकुंभ में आगमन
महाकुंभ के पावन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संगम में स्नान करेंगे। उनके महाकुंभ मेले में लगभग 5 घंटे रहने की संभावना है। इस दौरान वे साधु-संतों से भेंट करेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
अखिलेश यादव ने किया संगम स्नान
रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कुल 11 बार स्नान कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
जूना अखाड़े में 9 नए महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक
महाकुंभ के दौरान श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में नौ नए महामंडलेश्वर बनाए गए। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंदगिरि महाराज ने इन सभी का पट्टाभिषेक किया। नए महामंडलेश्वर विभिन्न राज्यों से आए हैं, जो अब धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएंगे।
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज का महाकुंभ श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम बना हुआ है। संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। साधु-संतों के सान्निध्य और संगम स्नान से मेले का माहौल भक्तिमय हो उठा है।