बाढ़ के बाद बिरला मंदिर क्षेत्र के लोग नगर निगम की लापरवाही से बेहाल हैं। क्षेत्र में जमा जल और गंदगी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। ग्राह्मिणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
नगर निगम कार्यालय पहुंचकर वासिंदों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। जलभराव और कीचड़ के कारण बदबू और असुविधा फैल रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाए।
सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी ने बताया कि ‘सं संभव दिवस’ के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है और संबंधित कर्मचारियों को निदान के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल निकासी और सफाई व्यवस्था की विशेष टीम बनाए जा रही है।
ग्राह्मिणों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही लंबे समय से समस्या को बढ़ा रही है और जल्द प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। जलभराव और गंदगी की समस्या का त्वरित समाधान ही जनता की राहत का जरिया होगा।