यूपी के लखीमपुर खीरी में चीनी मिलों द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान न किए जाने से किसान परेशान है। बजाज की चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का गन्ने का भुगतान बकाया है। जिसको लेकर किसान लगातार सड़कों पर उतर कर के धरना प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सुबह के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ज्ञापन सौप रहे हैं।
इन सब के बावजूद भी किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है।े जिसको लेकर आज फिर किसान यूनियन की तरफ से दर्जनों किसानों ने पहुंच कर प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर बकाया गन्ने का भुगतान और समय से भुगतान कराए जाने की मांग की है। किसानों ने कहा कि अगर गन्ने का भुगतान नहीं किया जाता है तो पूरी यूपी में आंदोलन किया जाएगा।