लखनऊ : ई.पी.सी मोड पर लखनऊ में सेक्टर 15 वृंदावन योजना में 10 हजार व्यक्ति हेतु अंतर्राष्ट्रीय एक्जीविशन कम डाटा सेंटर का निर्माण होना है जो योगी सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी कुल अनुमानित लागत 1058 करोड़ लगभग थी इसके लिये कार्यालय मुख्य अभियंता तकनीकी सेल ई.पी.सी नियोजन विभाग ने निविदा आमंत्रित की थी इस निविंदा में लगभग देश की जानी मानी आठ कंपनियों ने भाग लिया था यूपी की बात की टीम को पहले से मालूम था कि किस कंपनी को क्वालीफाई (एल 1) कराया जाएगा।