गाजीपुर की ई-अन्नदाता महिला टीम की 14 सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पत्र प्राप्त हुआ। यह पत्र महिला सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर पीएम को भेजी गई राखियों का जवाब था। महिलाओं ने प्रधानमंत्री को अपनी शुभकामनाओं और स्नेह के रूप में राखी भेजी थी, जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने स्नेहपूर्ण पत्र के माध्यम से दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि बहनों का यह स्नेह उन्हें राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी यही संदेश मिलता है कि हम सभी एक-दूसरे के साथ चलें और एक-दूसरे की रक्षा करें। प्रधानमंत्री का यह पत्र ई-अन्नदाता महिला टीम के सदस्यों के लिए गर्व और खुशी का विषय बना।
टीम की सदस्यों में पूजा राय, नेहा यादव, प्रीति मिश्रा, भावना पांडे, ज्योति रावत, वैष्णवी द्विवेदी, मिथिलेश यादव, प्रिया श्रीवास्तव, वंदना, ज्योति राठौर, रोहिणी तिवारी, प्रिया राय, नीलम वर्मा और प्रियंका पांडे शामिल हैं। सदस्यों ने बताया कि वे पिछले तीन-चार वर्षों से रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री को राखी भेज रही हैं और लगभग हर वर्ष उन्हें पीएमओ से उत्तर पत्र प्राप्त होता है। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री को भी राखी भेजी।
महिला टीम ने राखी के साथ-साथ ई-अन्नदाता से जुड़ी अपनी विभिन्न गतिविधियों और कार्यों का संक्षिप्त विवरण भी प्रधानमंत्री को भेजा था। पत्र प्राप्त होने के बाद टीम के सदस्यों में खुशी और गर्व का माहौल है। उन्हें यह अनुभव मिला कि उनके प्रयास और स्नेह को प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सराहा। यह पत्र न केवल टीम के लिए सम्मान का प्रतीक है, बल्कि उन्हें अपने काम को और भी बेहतर तरीके से जारी रखने की प्रेरणा भी देता है।