1. हिन्दी समाचार
  2. Firozabad
  3. Firozabad : फ़िरोज़ाबाद में डंपर का कहर: तीन खंभे गिरे, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

Firozabad : फ़िरोज़ाबाद में डंपर का कहर: तीन खंभे गिरे, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

Firozabad : फिरोजाबाद के रामगढ़ पुलिया पर तेज रफ्तार डंपर बिजली के तीन खंभों से टकरा गया, जिससे ट्रांसफार्मर और कई घरों के मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध डंपरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Firozabad : फ़िरोज़ाबाद में डंपर का कहर: तीन खंभे गिरे, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में अवैध मिट्टी ढोने वाले डंपरों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रामगढ़ की पुलिया, झीलों की पुलिया से आगे एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक बिजली के खंभों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक साथ तीन खंभे गिर गए और पास में लगा ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की वजह से आसपास के कई घरों के बिजली मीटर टूटकर जमीन पर गिर पड़े और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध डंपरों की आवाजाही रोजाना होती है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा रहा। डंपरों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से आम लोगों की जान और संपत्ति खतरे में है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि न केवल दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बल्कि अवैध खनन और डंपरों की अंधाधुंध आवाजाही पर भी रोक लगाई जाए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...