1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंडलायुक्त ने हरदोई पहुंचकर सुनीं जन समस्याएं, अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर निलंबन के दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने हरदोई पहुंचकर सुनीं जन समस्याएं, अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर निलंबन के दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की लगातार समीक्षा की जाए। पैमाइश संबंधित शिकायतों के लिए राजस्व विभाग की टीम बनाकर निर्धारित समय के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
मंडलायुक्त ने हरदोई पहुंचकर सुनीं जन समस्याएं, अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर निलंबन के दिए निर्देश

हरदोई जिले में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित दिए। उन्होंने मामले में किसी की भी संलिप्तता पाए जाने पर निलंबित करने के भी निर्देश दिए। शनकार्ड व राशन से संबंधित शिकायतों पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर जांच पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि पात्र चयन में शासनादेशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों के मामले में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पट्टे की जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएं। नालों व रास्तों पर अवैध कब्जों की शिकायतों के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। तालाबों से अवैध कब्जे हटाये जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की लगातार समीक्षा की जाए। पैमाइश संबंधित शिकायतों के लिए राजस्व विभाग की टीम बनाकर निर्धारित समय के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि सेवारत एवं सेवानिवृत्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ की देयकों संबंधी शिकायतों की जांच कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जर्जर तारों को जल्द ठीक कराया जाए। कृषि विभाग को निर्देश दिया कि फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतों का निस्तारण कराया जाए।

शहर कोतवाली के अंतर्गत अशरफ टोला निवासी शत्रुहन ने शिकायत करते हुए कहा कि हरिनाम सिंह व अशोक सिंह अपनी दबंगई व आतंक के बल पर ग्राम बहलोली नानकगंज ग्रंट, ग्राम हरदोई देहात और ग्राम चांद बेहटा तहसील हरदोई की कई बीघा जमीन जो वर्तमान में बंजर, खलिहान, देवस्थान व गरीब पट्टेदार की है, उस पर अवैध कब्जा करके अपना भट्ठा, फ्लोर मिल, पक्की दुकान, स्कूल आदि बना रखा है, तथा खाली भूमि पर अवैध रूप से बिना रॉयल्टी अदा किये ईंट पाथने के लिए मिट्टी खोदकर तालाब बना दिया है। शिकायत पर मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर आज ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि अगर मामले में किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पायी जाती है तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड न बन पाने संबंधी शिकायत पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसान सम्मान निधि के संबंध में प्राप्त शिकायतों के लिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।
लगभग 285 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसके निस्तारण के लिए मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । जनसुनवाई के बाद मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान जिला स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

हरदोई से संवाददाता हर्षराज सिंह की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...