1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ने प्रशासनिक और विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

डिप्टी सीएम ने प्रशासनिक और विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने धारा 124 के तहत पारित आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब, चारागाह एवं चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं गरीब अतिक्रमणकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही विस्थापित करने के निर्देश दिए।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
डिप्टी सीएम ने प्रशासनिक और विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता एवं आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने एवं मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में छूटे पात्र लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 63% से भी ज्यादा गोल्डन कार्ड बनने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया एवं शेष सभी पात्रों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनपद में गोंड एवं खरवार जाति के प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर उन्होंने जिला अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक बैठक कर पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र नियमानुसार बनाने को कहा। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में अब तक कटे यूनिट एवं खाली यूनिट की जानकारी लेते हुए कार्ड धारकों के नाम कटने की जांच कमेटी गठित कर कराने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने धारा 124 के तहत पारित आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब, चारागाह एवं चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं गरीब अतिक्रमणकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही विस्थापित करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने बैठक में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेते हुए ने कार्यक्रमों से जुड़े समस्त विभागों को समय से सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने शीलाफलकम के निर्माण एवं झंडे की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति एवं ओवर बिलिंग की शिकायत पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने और लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने आपूर्ति की समस्या को दूर करने हेतु तत्काल प्रयास करने के निर्देश दिए। ओवर बिलिंग को लेकर डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी को विजिलेंस टीम के कार्यों की जांच करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने ओवर बिलिंग वाले मामलों का सत्यापन कर उचित बिल उपभोक्ताओं को देने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम ने स्वीकृत मार्गों एवं टेंडर हो चुके मार्गों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मऊ से संवाददाता सिद्धार्थ मौर्य की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...