1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LKO LS Election 2024: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह और कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर को दिलाई सदस्यता

LKO LS Election 2024: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह और कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर को दिलाई सदस्यता

LKO LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जहां एक तरफ पार्टियां लोगों को अपने पक्ष में जोड़ने के लिए जुटी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और सपा पार्टी के सदस्य पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए नजर आ रहे हैं। हालिया घटना लखनऊ से है, जहां भाजपा कार्यालय में बृजेश पाठक के उपस्थिति में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर ने भाजपा के सदस्यता को ग्रहण किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LKO LS Election 2024: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह और कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर को दिलाई सदस्यता

LKO LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जहां एक तरफ पार्टियां लोगों को अपने पक्ष में जोड़ने के लिए जुटी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और सपा पार्टी के सदस्य पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए नजर आ रहे हैं। हालिया घटना लखनऊ से है, जहां भाजपा कार्यालय में बृजेश पाठक के उपस्थिति में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर ने भाजपा के सदस्यता को ग्रहण किया।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के अध्यक्षता में आज सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह और कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर को दिलाई सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि जब से आम चुनाव 2024 की घोषणा हुई है तबसे कांग्रेस और सपा पार्टी के कई कार्यकर्ता, नेता गण पार्टियों को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। जिससे इंडी गठबंधन के अंदर भी काफी गलत-फहमिया बढ़ गयी है। यही कारण है कि कांग्रेस और सपा पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदला है। जिससे पार्टी के अंदर राजनेताओं को यह डर घर कर गया कि कहीं अहला नंबर टिकट कटने का उनका न हो।

Deputy CM Brijesh Pathak gave membership to former SP state secretary and former Congress spokesperson

ऐसा नहीं है कि सपा और कांग्रेस के उम्मीदवार ही भाजपा को ज्वाइन किए हैं वरन् बसपा समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी मौका मिलते ही भाजपा को ज्वाइन करने में कोई देर नहीं की है। बता दें कि आज के इस आयोजन में यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर भी मौजूद रहे थे।

देश में मोदी लहर- बृजेश पाठक

बृजेश पाठक ने पार्टी में नए सदस्यों को पार्टी ज्वाइन कराने के बाद कहा कि भारत देश में मोदी की लहर है। फिर आगे उन्होंने कहा कि आम चुनाव 2024 के शेष बचे बाकी चरणों में बूथ स्तर पर हमारी पार्टी कार्यरत है और पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत है। हम आपके ताकत को समझते हैं और आपसे पार्टी को और लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...