1. हिन्दी समाचार
  2. राज्य
  3. तीन दिवसीय लखनऊ यात्रा पर हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: लक्षद्वीप को लेकर कही यह बड़ी बात

तीन दिवसीय लखनऊ यात्रा पर हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: लक्षद्वीप को लेकर कही यह बड़ी बात

देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में स्थित देवलोक लॉन में होने वाले आयोजन, व्यापारी स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इकोनॉमी के मामले में हमारा देश गरीबों के देशों में गिनती होती थी पर आज दुनिया की टॉप फाइव देशों में हमारे देश की गिनती होती है और जल्द ही हमारा देश दुनिया के टॉप 3 कंट्री में शामिल होने वाला है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
तीन दिवसीय लखनऊ यात्रा पर हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: लक्षद्वीप को लेकर कही यह बड़ी बात

लखनऊ: देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में स्थित देवलोक लॉन में होने वाले आयोजन, व्यापारी स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इकोनॉमी के मामले में हमारा देश गरीबों के देशों में गिनती होती थी पर आज दुनिया की टॉप फाइव देशों में हमारे देश की गिनती होती है और जल्द ही हमारा देश दुनिया के टॉप 3 कंट्री में शामिल होने वाला है।

 

2047 आते-आते हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का टारगेट है कि जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तब तक हमारा यह प्रयास है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़े हो और यह कोई छोटी बात नहीं है।

 

दुनिया का कॉर्पेट जगत करता है भारत का वेलकम

 

वहीं राजनाथ सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि उनके डिफेंस मिनिस्टर रहते हुए उन्हें दुनिया के 40-45 देश में जाने का अवसर मिला है। और हाल ही में उनकी यूके में यूनाइटेड किंगडम के डिफेंस मिनिस्टर और प्राइम मिनिस्टर से बात हुई और यह बात अटल बिहारी बाजपेई के समय भी होती थी और हमारा आना-जाना तब भी लगा रहता था।

 

पर मैंने देखा कि उस समय भारत के पक्ष को जिस तरह से लोग ट्रीट करते थे और आज जिस तरह से उनका नजरिया बदल गया है कि आज वे हमें वेलकम कर रहे हैं गर्व की बात है। ऐसे में वर्ल्ड की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में भी हम लोग जाते हैं तो अनएक्सपेक्टेड रिस्पांस प्राप्त होता है।

 

आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई प्रधानमंत्री यह कहेगा कि गरीबों के लिए आवास, हर घर में जल की व्यवस्था, हर घर में शौचालय होने चाहिए। यह कोई छोटी बात नहीं है स्ट्रीट वेंडर्स भी यूपीआई का प्रयोग कर रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बहुत सुधार आया है।

 

समाज के हर वर्ग को ऊपर उठने के लिए जो भी कार्य जरूरी है वो हमारी सरकार ने किया है। क्योंकि जब तक निचले पायदान के लोगों का विकास नहीं होगा तब तक कभी भी विकसित भारत संपूर्ण रूप से नहीं होगा, इसलिए समग्र विकास की दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है।

 

लक्षदीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाएंगे – राजनाथ सिंह

 

लक्षदीप के बारे में राजनाथ सिंह ने बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में लक्षद्वीप को डेवलप करने के पथ पर है उस पर किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए हम उसको हड़प तो नहीं रहे हैं किसी को इस पर क्यों आपत्ति हो रही है।

 

इसके आगे उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि हमारे रक्षा क्षेत्र में क्या कभी कोई कल्पना भी कर सकता था कि भारत जैसा देश एक्सपोर्ट भी करेगा। कुछ साल पहले हथियार,मिसाइल और सेना के अन्य उपकरणों के इंपोर्ट में सबसे बड़ी कंट्री भारत था लेकिन आज हम पांच-सात वर्षों के अंदर ही दुनिया के सबसे एक्सपोर्टर कंपनियों की लाइन में आकर खड़े हो गए हैं।

READ MORE…..लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सरकार के विशेष कार्यक्रम के तहत हनुमान सेतु में लगाया झाड़ू और पोछा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...