1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर, प्रेरणा स्थल लोकार्पण में होंगे शामिल

Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर, प्रेरणा स्थल लोकार्पण में होंगे शामिल

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर एकल काव्य पाठ कार्यक्रम में भी करेंगे सहभागिता...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर, प्रेरणा स्थल लोकार्पण में होंगे शामिल

लखनऊ से सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार 24 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री बुधवार शाम 04:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे अटल कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।

अटल जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता

अटल कन्वेंशन सेंटर में रक्षा मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित “एकल काव्य पाठ” कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद शाम 06:00 बजे वे अपने सरकारी आवास कालिदास मार्ग आवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

25 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में होंगे शामिल

गुरुवार 25 दिसंबर को रक्षा मंत्री दोपहर 01:30 बजे कालिदास मार्ग स्थित आवास से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लिए रवाना होंगे। वे 01:50 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

दिल्ली के लिए प्रस्थान

लोकार्पण कार्यक्रम के समापन के बाद रक्षा मंत्री शाम 04:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 04:40 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह दौरा न केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में प्रेरणा स्थल का लोकार्पण लखनऊ के लिए एक विशेष अवसर होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...