1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BAREILLY: सपा प्रत्याशी एरेन के संतोष गंगवार पर दिए बयान पर बहस

BAREILLY: सपा प्रत्याशी एरेन के संतोष गंगवार पर दिए बयान पर बहस

बरेली से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने संतोष गंगवार पर एक बयान सामने आया है जिसके बारे में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान . उन्होंने नामांकन सभा में दावा कर.रहे हैं कि कि भगवत गंगवार हमारे साथ हैं और संतोष गंगवार भी हमारे हैं. फिलहाल, सपा के प्रत्याशी की इस बात पर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
BAREILLY: सपा प्रत्याशी एरेन के संतोष गंगवार पर दिए बयान पर बहस

बरेली से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने संतोष गंगवार पर एक बयान सामने आया है जिसके बारे में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान . उन्होंने नामांकन सभा में दावा कर.रहे हैं कि कि भगवत गंगवार हमारे साथ हैं और संतोष गंगवार भी हमारे हैं. फिलहाल, सपा के प्रत्याशी की इस बात पर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

बता दें कि संतोष गंगवार बरेली से सांसद हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है. बीते अपने नामांकन के बाद प्रवीण सिंह ने कहा कि संतोष गंगवार भी कुछ-कुछ हमारे साथ हैं. ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, लोग कह रहे हैं ।

हालांकि, संतोष गंगवार बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं और वो लगातार पार्टी की बैठक.पार्टी की बैठक में शामिल हो रहे हैं. संतोष गंगवार ने नाराजगी की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और लगातार बीजेपी की सेवा कर रहे हैं। प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा, “भाजपा झूठे वादे करती है, जिसकी वजह से उसके नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सब परेशान हैं.” भाजपा की गलत नीतियों की वजह से कोई भी.कोई भी उनके साथ नहीं है. भाजपा के कार्यकर्ता भी पहले किसान हैं. उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता हैं. खाद की बढ़ती महंगाई के कारण वह भी भाजपा से नाराज हैं ।

संतोष गंगवार का टिकट कटा

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार संतोष गंगवार का टिकट काट दिया है और उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को बरेली से अपना पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...