उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गाजीपुर पहुंचे, जहां पुलिस लाइन हैलीपैड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मिश्रबाजार में व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
कार्यक्रम के अगले चरण में वे बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों और आगामी रणनीति पर चर्चा की। वहीं, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जनता को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिलना चाहिए। पाठक के इस दौरे से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह और जनता में उम्मीद की लहर देखने को मिली।