बलिया में योगी सरकार की सबसे बड़ी परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर बाढ़ का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इस परियोजना में बाढ़ खंड के अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा 12 करोड़ की दो परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह खुद Y श्रेणी सुरक्षा के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर बलिया के माल्देपुर स्थित गंगा किनारे स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे नहीं बचा तो बलिया भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि रास्ते में बंधे के किनारे पानी भरा था, इसलिए ट्रैक्टर से आना पड़ा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि जल निगम के अधिकारियों ने एस्टीमेट में भारी अनियमितता की है। उन्होंने दोनों परियोजनाओं की जांच के आदेश दिए हैं और चेतावनी दी है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दयाशंकर सिंह के इस दौरे ने प्रशासन और निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को बचाने के लिए अब शासन स्तर पर कड़ी निगरानी शुरू हो चुकी है।