1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में चल रहे फर्जी स्कूलों पर गिरी गाज, 14 स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश

नोएडा में चल रहे फर्जी स्कूलों पर गिरी गाज, 14 स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश

गौतमबुद्धनगर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चला रहा है। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 14 स्कूलों पकड़ा है। विभाग ने संचालकों को स्कूल को एक सप्ताह में बंद करने का आदेश दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
नोएडा में चल रहे फर्जी स्कूलों पर गिरी गाज, 14 स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश

नोएडाः गौतमबुद्धनगर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चला रहा है। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 14 स्कूलों पकड़ा है। विभाग ने संचालकों को स्कूल को एक सप्ताह में बंद करने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शहरी और ग्रामीण एरिया में काफी संख्या में बिना मान्यता के स्कूल चल रहे हैं।

चार टीमों ने की स्कूलों की जांच

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद जांच के लिए स्थानीय स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। बिसरख ब्लॉक में सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अमित कुमार, सदर में सलेमपुर गुर्जर स्कूल की प्रिंसिपल रजनी पिलानिया, जेवर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल तेजपाल भाटी और दादरी में राजकीय हाईस्कूल शादीपुर छिड़ौली के प्रिंसिपल मूलचंद्र की अध्यक्षता में जांच हुई। जांच टीमों ने रिपोर्ट के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कई स्कूल ऐसे मिले हैं, जिनके पास 8वीं तक की मान्यता है, लेकिन वो 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। गैर मान्यता प्राप्त होने की वजह से कई बार छात्रों का बोर्ड में पंजीकरण नहीं हो पाता है और वे बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाते। इससे बच्चे का एक साल खराब हो जाता है।

स्कूलों में औसतन 150 छात्र नामांकित

जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें नोएडा के छिजारसी स्थित सरस्वती वंदना एकेडमी, नागर पब्लिक स्कूल शाहदरा एक्सप्रेसवे, गोविन्द पब्लिक स्कूल छपरौला, जलपुरा स्थित जेएमडी विद्यापीठ इंटरनेशनल, स्टार पब्लिक स्कूल जलपुरा, यश इंटरनेशनल स्कूल पुश्ता, एएन पब्लिक स्कूल जलपुरा, रेड रोज पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 हरौला, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-51, एमजी मॉडर्न स्कूल हरौला, जैमिनी पब्लिक स्कूल हरौला, आरटीएमएस पब्लिक स्कूल हरौला, न्यू साइन स्कूल और एनसी पब्लिक स्कूल हरौला शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में औसतन 150 छात्र नामांकित हैं। अधिकारियों ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध स्कूलों सहित 2000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...