1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दो विधायकों के अहंकार के कारण रूका 10 किमी सड़क का निर्माण कार्य, कई लोगों की जा चुकी है जान

दो विधायकों के अहंकार के कारण रूका 10 किमी सड़क का निर्माण कार्य, कई लोगों की जा चुकी है जान

इस रोड के नहीं बनने की वजह उन्होंने बताई कि सुनने में यही आता है कि दो विधायकों के चक्कर में यह पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस रोड पर चलने से बहुत सारी दिक्कतें होती हैं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
दो विधायकों के अहंकार के कारण रूका 10 किमी सड़क का निर्माण कार्य, कई लोगों की जा चुकी है जान

सीएम योगी सभी विभागों को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक जनता की संतुष्टि और उसके फीडबैक से तय किया जाएगा। सीएम योगी के निर्देश के बाद भी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गहरी नींद में सोए हुए हैं। हम ऐसा इसलिए कह रह हैं क्योंकि महाराजगंज जिले में सिंदुरिया से सिसवा कस्बे को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर की सड़क आज भी अपनी दुर्दशा पर रो रही है।

एक ओर जहां पूरे सूबे में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है, तो दूसरी ओर सिंदुरिया से सिसवा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली बयां कर रही है। पिछले 10 सालों में तकरीबन पचास लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ खराब रोड होने की वजह से यहां हजारों एक्सीडेंट हो चुके हैं। इसके बाद भी उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है।

यूपी की बात के गोरखपुर मंडल ब्यूरो प्रदीप आनंद श्रीवास्तव ने जब ग्राउंड जीरो पर जानकर इस रोड के बारे में लोगों से पूछा तो उन्होंने खराब रोड होने की वजह से अपनी परेशानियों को बताया। उन्होंने वहां के रहने वाले ज्ञान सागर यादव से जब पूछा कि इस सड़क की बदहाल स्थिति कब से है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब से मैं पैदा हुआ हूं, तब से इस रोड की स्थिति ऐसी ही है। ज्ञान सागर ने बताया कि बस रिपेयरिंग हो जाती है।

इस रोड के नहीं बनने की वजह उन्होंने बताई कि सुनने में यही आता है कि दो विधायकों के चक्कर में यह पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस रोड पर चलने से बहुत सारी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी मरीज को इलाज के लिए इस रोड से अस्पताल ले जाया जाता है तो इस रोड से जाने से उसके प्राण वैसे ही निकल जाएंगे। अब आप सोचिए कि पूरे यूपी में रोड का जाल बिछ गया है। गांव-गांव की सड़कें बन गईं हैं। लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

दरअसल, इस रोड का आधा हिस्सा सिसवा विधानसभा क्षेत्र में आता है और आधा हिस्सा महाराजगंज सदर क्षेत्र में आता है। जिसकी वजह से इस रोड का सुध कोई नहीं ले रहा है। सिसवा के विधायक प्रेम सागर पटेल हैं तो महाराजगंज सदर के विधायक जय मंगल कनौजिया हैं। दो विधायकों के अहम में यह रोड फंस गई है। ये दोनों विधायक लगातार दूसरी बार जीते हैं। यहां के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इन दोनों विधायकों में से किसी एक की नजर पड़ जाए और उनकी समस्या दूर हो जाए। हैरानी इस बात की है कि जिले के सांसद वर्तमान में केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं। इसके बाद भी यहां की जनता रोड की समस्या से जूझ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...