1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : सीएम योगी की बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की होगी समीक्षा

Lucknow : सीएम योगी की बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की होगी समीक्षा

Lucknow : लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 7 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से एक बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस कॉन्फ्रेंसिंग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति, खाद की उपलब्धता, बाढ़ की स्थिति और आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करना है। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के डीएम, कप्तान, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त के साथ-साथ एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : सीएम योगी की बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री की इस बैठक में यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण और एडीजीएलओ अमिताभ यश भी जुड़ेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी सीएमओ और नगर आयुक्तों को भी जोड़ा गया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं और शहरी व्यवस्था की सीधी समीक्षा की जा सके।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली जाएगी। कृषि, सहकारिता, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अफसर भी इस कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त पर्यटन, परिवहन समेत कई विभागों के जिला स्तर के अधिकारी भी जुड़ेंगे, जिससे विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हो सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रयास है कि प्रदेश की समस्याओं और योजनाओं की निगरानी सीधे उच्च स्तर से की जाए। बैठक के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हो, जनता को खाद और अन्य आवश्यक संसाधन समय पर मिलें, और बाढ़ से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत मिल सके। यह कॉन्फ्रेंसिंग प्रदेश प्रशासन की तत्परता और जवाबदेही को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...