1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi का बड़ा ऐलान, सूबे के हर जिले में माफियाओं से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनने का दिया दिशा-निर्देश

CM Yogi का बड़ा ऐलान, सूबे के हर जिले में माफियाओं से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनने का दिया दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी रहती थी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
CM Yogi का बड़ा ऐलान, सूबे के हर जिले में माफियाओं से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनने का दिया दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने आज प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी गरीबों को सौंपी। सीएम योगी ने 768 करोड़ रुपए की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने सूबे के सभी जिलों के प्राधिकरणों के निर्देश दिए कि प्रयागराज की ही तरह माफियाओं के कब्जे से भूमि खाली कराकर गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया जाए।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी रहती थी। उन्होंने कहा कि माफिया खुलेआम लूट, अपराध और जमीन पर कब्जा करके लोगों से रंगदारी वसूलते थे और सरकारों उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती थी। उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी सरकार माफियाओं का कमर तोड़ने का काम कर रही हैं।

ग्राम्य विकास विभाग की तैयारियों के बारे में भी बताते हुए कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विभाग से आवासों की झड़ी निकलने वाली है। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले छह साल में 54 लाख गरीबों को आवास मिल चुके हैं। जो गरीब कभी सपना भी नहीं देखते थे कि उनका कभी आवास भी बन पाएगा आज वह उसे साकार होते हुए देख रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...