उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले पर पहली बार विस्तृत प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार ने NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है और व्यापक गिरफ्तारियाँ हुई हैं।
कोडीन अवैध तस्करी मामले पर सवाल पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा- “यह सभी को पता है कि हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से पाए जाते हैं। जिन लोगों को एसटीएफ ने उठाया है, उनके रिश्ते सपा से जुड़े मिले हैं और आगे भी और कड़ियाँ सामने आएंगी।”
सीएम योगी ने दावा किया कि-
इसमें शामिल अभियुक्तों की सपा प्रमुख से निकटता सामने आई है
पैसों के लेन-देन के प्रमाण भी मिले हैं
जांच पूरी होने पर “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा
उन्होंने कहा कि कोंडोलेंस के कारण आज विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी, लेकिन विधान परिषद में मुद्दा उठने पर सरकार जवाब देगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोडीन NDPS एक्ट के तहत नियंत्रित औषधि है, जिसका उपयोग केवल गंभीर खांसी में किया जाता है।
इसका कोटा सेंट्रल नारकोटिक्स तय करता है
नशीले पदार्थ के रूप में उपयोग की शिकायतों के बाद इसे सख्ती से नियंत्रित किया गया
FSDA, यूपी पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई की है
अवैध तस्करी पकड़ी गई और बड़ी गिरफ्तारियाँ हुई हैं
सीएम योगी ने कहा कि 24 दिसंबर तक चलने वाला यह सत्र प्रदेश के विकास और जनता के मुद्दों के समाधान के लिए महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा- “सरकार हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। विकास से जुड़े विषयों पर हमारा रुख हमेशा सकारात्मक रहता है।” इसके साथ उन्होंने सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सत्र को लेकर कहा-
विधायक अपने प्रश्नों पर सरकार से जवाब मांगेंगे
अनुपूरक बजट भी इसी सत्र में पास होगा
सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है
सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- “समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल हो चुकी है। उन्हें वंदे भारत से चिढ़ है, श्रीराम से चिढ़ है…सनातन धर्म को वे फूटी आँख से भी नहीं देखना चाहते।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने तुष्टीकरण की राजनीति की सारी सीमाएँ पार कर दीं।