1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने 445 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, कहा- विदुर के पावन धरा को नमन

सीएम योगी ने 445 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, कहा- विदुर के पावन धरा को नमन

सीएम योगी ने कहा कि भारत के इतिहास में महात्मा विदुर की विद्वता, उनकी उदारता को कौन नहीं जानता है। उन्होंने कहा कि जहां पर साक्षात परम पिता परमेश्वर के रूप में श्रीकृष्ण ने दुर्योधन की माल-पूआ नहीं, बल्कि उन्होंने कहा था मुझे तो महात्मा विदुर का साग भाजी ही पसंद है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
सीएम योगी ने 445 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, कहा- विदुर के पावन धरा को नमन

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम पहुंचे हैं। सीएम ने यहां ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारंभ किए। सीएम योगी यहां नहर किनारे वृक्षरोपण करने के साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास योजन के लाभार्थी महिलाओं को घरों की चाबी सौंपी। सीएम योगी ने प्रदेश के लोगों को वृक्षारोपण की बधाई ही।

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान महात्म विदुर के पावन धरा को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज वृक्षारोपण के महाअभियान के लिए मुझे मां गंगा के तट पर महात्मा विदुर का पावन साधनास्थली पर आप सबसे से संवाद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवायन करते हुए मां गंगा से सुख और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मां गंगा एक देव नदी हैं, हम भारत के इतिहास की धरती पर हैं। उन्होंने कहा कि गंगा पुत्र भीष्म अपना बचपन इसी धरती पर बिताए थे।

सीएम योगी ने कहा कि भारत के इतिहास में महात्मा विदुर की विद्वता, उनकी उदारता को कौन नहीं जानता है। उन्होंने कहा कि जहां पर साक्षात परम पिता परमेश्वर के रूप में श्रीकृष्ण ने दुर्योधन की माल-पूआ नहीं, बल्कि उन्होंने कहा था मुझे तो महात्मा विदुर का साग भाजी ही पसंद है। क्योंकि वह सात्विकता है और वह लोक कल्याण के प्रतीक हैं। उन्होंने ये वही धरती है, जिसने महात्मा विदुर दिया।

सीएम ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि महात्मा विदुर की इस पावन साधनास्थली पर 2023 के वृक्षारोपण महाअभियान को मां गंगा के आशीर्वाद से ही मुझे आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यहां के माननीय जनप्रतिनिधियों को, जिला प्रशासन को और वन विभाग के सभी अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि जब हम लोग यहां पर आए हैं तो स्वाभाविक रूप से यहां की परियोजनाओं के लिए भी तो कुछ करेंगे। सीएम ने कहा कि आज 445 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

आपको बता दें कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए विदुर कुटी मंदिर के साथ ही आसपास के इलाके को भी भगवा रंग में रंग दिया गया। रोड के दोनों ओर पेड़ की फुलवारी भी लगाई गई। सीएम योगी के आगमन पर बिजनौर चांदपुर मार्ग को बंद कर दिया गया। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर सुबह से रोक लगाई गई। वहीं, छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दी गई थी। यहां केवल जनसभा में ही जाने वाले वाहनों को निकलने की परमिशन दी गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...