मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने गोरखपुर और बस्ती मंडल के विधायकों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। यह बैठक गोरखपुर के एनसीसी भवन में आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहे।
करीब 2 घंटे 10 मिनट तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई योजनाओं की प्रगति बेहद धीमी पाई गई, जिस पर सीएम योगी ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूर्ण करना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने आगामी नागपंचमी पर्व को लेकर भी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मंदिरों और जुलूस मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए और सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं, ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा पूर्वांचल के विकास कार्यों में तेजी लाने और कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने की दिशा में एक गंभीर प्रयास माना जा रहा है। पीटीसी प्रदीप आनंद श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विकास कार्यों और पर्वों की तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।