चंदौली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी नदी चंद्रप्रभा उफान पर है। इसका असर पचोखर गांव स्थित कन्यपुर माध्यमिक विद्यालय और आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर भी पड़ा, जहां नदी का पानी भर गया। पानी भरने की जानकारी समय पर न मिलने के कारण सोमवार सुबह बच्चे सामान्य रूप से स्कूल पहुंचे। हालांकि स्कूल के अंदर और परिसर में पानी भरा होने के कारण बच्चे और शिक्षक घंटों स्कूल में प्रवेश का प्रयास करते रहे। स्थिति सामान्य न होने पर आखिरकार शिक्षकों ने बच्चों को घर वापस भेज दिया।
छात्र-छात्राओं का कहना था कि उन्हें स्कूल में पानी भरने या छुट्टी की कोई सूचना नहीं मिली थी। वहीं शिक्षकों ने भी यही बात दोहराई कि उन्हें भी छुट्टी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके चलते सभी सामान्य रूप से पहुंचे।
आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र का हाल भी कुछ अलग नहीं रहा। केंद्र में पानी भरा होने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी मजबूरी में ड्यूटी देने पहुंचे। केंद्र प्रभारी ने बताया कि पानी से होकर ही उन्हें अंदर जाना पड़ रहा है, लेकिन आपदा के समय भी ड्यूटी निभाना उनकी जिम्मेदारी है। यह घटना प्रशासन की तैयारियों और सूचना तंत्र की कमी पर सवाल खड़े करती है।