1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida : नोएडा प्राधिकरण के CEO का सेक्टरों व निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, त्वरित कार्य पूर्ण करने के निर्देश”

Noida : नोएडा प्राधिकरण के CEO का सेक्टरों व निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, त्वरित कार्य पूर्ण करने के निर्देश”

Noida : नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने विभिन्न सेक्टरों और हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।सड़क चौड़ीकरण, जल निकासी, पंप हाउस निर्माण और औद्योगिक भूखंडों के पुनर्नियोजन पर विशेष जोर दिया गया।उन्होंने यातायात सुधार और बुनियादी ढांचे को तेजी से दुरुस्त करने के लिए विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida : नोएडा प्राधिकरण के CEO का सेक्टरों व निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, त्वरित कार्य पूर्ण करने के निर्देश”

नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम ने गुरुवार को नोएडा क्षेत्र के कई सेक्टरों और हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल व पहुँच मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल और वर्क सर्किल 9 व 10 की पूरी टीम मौजूद रही।

निरीक्षण की शुरुआत सैक्टर-93ए और सैक्टर-135 पंचशील अंडरपास के पास हुई, जहाँ अत्यधिक दुर्गंध की समस्या पाई गई। इस पर जल/सीवर विभाग को तुरंत कार्रवाई करते हुए दुर्गंध के कारणों को दूर करने के निर्देश दिए गए, ताकि राहगीरों को असुविधा न हो। इसके अलावा, सैक्टर-93ए के पास एक्सप्रेस-वे पहुँच मार्ग को चौड़ा करने के आदेश भी दिए गए।

सैक्टर-164 में रोड निर्माण कार्य अधूरा पाया गया, जिस पर CEO ने सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, सैक्टर-166/163 में रोड प्लान को दोबारा बनाने और सैक्टर-166 के औद्योगिक भूखंडों को नियोजित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान सैक्टर-168 में पाया गया कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्लूस गेट बंद होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इस पर CEO ने पंप हाउस निर्माण के आदेश दिए ताकि पानी निकासी सुचारू हो सके।

इसके अलावा, सैक्टर-146 व 147 के पास हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल और पहुँच मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। CEO ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व उ.प्र. राज्य सेतु निगम लि. के साथ समन्वय स्थापित कर पुल निर्माण और पहुँच मार्ग को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अंत में, सैक्टर-135 के पास यू-टर्न की मरम्मत कर यातायात सुगम बनाने के आदेश दिए गए। कुल मिलाकर, निरीक्षण के दौरान CEO ने विभिन्न सेक्टरों की सड़क, जल निकासी, औद्योगिक भूखंड नियोजन और यातायात सुधार से जुड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...