...
मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेला के प्रबंध को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनकी तैयारी की जानकारी ली। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में तय की गई समय सीमा 20 दिसंबर के पूर्व ही सभी तैयारियां संतोषजनक मिलीं।
जनता दर्शन में आई एक महिला ने परिवार के एक सदस्य को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा ठगी किए जाने का मामला मुख्यमंत्री को बताया। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित का पैसा दिलाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार कि नीयत खराब थी। उस सरकार में बैठे लोगों ने विकास के पैसे का बंदरबाट किया। परिवार का खजाना भरने के चक्कर में प्रदेश का खजाना खाली कर दिया।
यह योजना उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-2030 का हिस्सा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना, निर्यात को बढ़ावा देना, निवेश आकर्षित करना और ब्राण्ड यूपी को वैश्विक पहचान दिलाना है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार- 1.82 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए, 1 करोड़ से अधिक नाम हटाए गए।
वर्ष 2025-26 में धान खरीद से अब तक 4,09,444 किसान सीधे जुड़े हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 3,73,840 थी। यह वृद्धि बताती है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा बनाए गए भरोसे और सरल प्रक्रियाओं का सकारात्मक असर किसानों में दिख रहा है।
डब्ल्यूएमजी ग्रुप के तत्वावधान में आए इस प्रतिनिधिमंडल में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, बेवरेज, फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के CEO, CFO, डायरेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
प्रशासन ने बताया कि आवश्यकतानुसार और स्थानों पर भी नए रैन बसेरे बनाए जाएंगे। लक्ष्य है कि- “कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोने पाए।” इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि रैन बसेरों में रहने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क है।
कोडीन अवैध तस्करी मामले पर सवाल पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा- “यह सभी को पता है कि हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से पाए जाते हैं। जिन लोगों को एसटीएफ ने उठाया है, उनके रिश्ते सपा से जुड़े मिले हैं और आगे भी और कड़ियाँ सामने आएंगी।”
राज्य के कई हिस्सों में कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले कुछ दिनों तक स्थिति अत्यधिक गंभीर बनी रह सकती है।
पिछले दो दिनों में 46 जगहों पर GRAP-4 नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद कुल ₹49.45 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
यूपीडा ने तय की गाड़ियों की नई गतिसीमा...
NHAI और स्टेट हाईवे अधिकारियों संग समीक्षा बैठक...