अयोध्या के राममंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 25 नवंबर को PM मोदी बटन दबाकर ध्वजा को फहराएंगे, उनके साथ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए 12 बजे से 12.30 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त तय किया गया है।
अयोध्या के राममंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 25 नवंबर को PM मोदी बटन दबाकर ध्वजा को फहराएंगे, उनके साथ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए 12 बजे से 12.30 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त तय किया गया है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पवित्र नगरी अयोध्या में आज से एक और ऐतिहासिक उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। ध्वजारोहण महोत्सव का शुभारंभ बृहस्पतिवार को कलश यात्रा के साथ होगा।
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले रामलला ध्वजारोहण समारोह को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने महत्वपूर्ण अपील की है।
रामनगरी अयोध्या में प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 12:30 बजे के शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के सातों शिखरों पर ‘ॐ’ अंकित भगवा ध्वज फहराएंगे। मंदिर परिसर का अवलोकन और राम परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन भी करेंगे।
रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी ध्वजारोहण समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।
Ayodhya Premier League : अयोध्या में 9 से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनके नाम यूपी की प्रमुख नदियों पर रखे गए हैं। विजेता टीम को 11 लाख और उपविजेता को 5.50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
अयोध्या की पवित्र पंचकोसी परिक्रमा शनिवार, 1 नवंबर की सुबह 4:02 बजे देवठान एकादशी के अवसर पर शुरू हुई। यह धार्मिक यात्रा रविवार, 2 नवंबर रात 2:57 बजे तक चलेगी।
Ayodhya : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को देश-विदेश के राम भक्तों से 3000 करोड़ रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ है।अब तक मंदिर निर्माण पर लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा।प्रधानमंत्री मोदी सहित 10 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, और मंदिर निर्माण में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
Ayodhya : अयोध्या का दीपोत्सव इस बार 26 लाख दीपों की रोशनी के साथ भारत की सांस्कृतिक आत्मा के पुनर्जागरण का प्रतीक बना। मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने सीता माता का रूप धारण कर नारी शक्ति और सनातन संस्कृति का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन श्रद्धा, आत्मगौरव और सामाजिक उत्थान का पर्व बन गया।
Ayodhya : दीपोत्सव 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक प्रबंध किया गया है।15 अस्थायी चिकित्सालय और 10 स्थानों पर चौबीसों घंटे एंबुलेंस तैनात की गई हैं, साथ ही तीन प्रमुख अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं।अन्य जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भी भेजी जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को हर समय बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
Ayodhya : अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम बदलकर निषाद राज चौराहा किया गया, जिससे निषाद समाज में खुशी की लहर है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल बृहस्पति कुंड और निषाद राज की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।यह कार्यक्रम समाज के सम्मान और अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का प्रतीक है।
Ayodhya : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दिगंबर अखाड़े पहुंचे और महंत सुरेश दास महाराज का स्वास्थ्य हाल जाना।उन्होंने महंत जी के आध्यात्मिक योगदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।योगी के दौरे से संत समुदाय और श्रद्धालुओं में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
Ayodhya : मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और विधिपूर्वक दर्शन-पूजन किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट और मंदिर में उनका पारंपरिक स्वागत किया, जिसमें रेड कार्पेट, पुष्पवर्षा और आरती शामिल थी।